-
अध्यक्ष संजय लाठ ने की कोरोना नियमों का पालन करने की अपील
भुवनेश्वर. राजधानी क्षेत्र में कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर ने अपनी पुरानी संबंधित सेवाओं को पुनः बहाल कर दी है. यह जानकारी मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने दी. उन्होंने कहा कि राजधानी भुवनेश्वर में एक बार फिर से कोरोना ने विकराल रूप धारण किया है. उन्होंने समाज के साथ शहरवासियों के स्वस्थ जीवन की भगवान से कामना करते हुए बताया कि आपकी सेवा में सदैव तैयार मारवाड़ी सोसायटी ने पुनः एक बार “कोविद कमेटी” को सक्रिय करने का निर्णय लिया है. मारवाड़ी समाज के लिए सोसाइटी ने निम्नलिखित सेवाएं 20 अप्रैल 2021 से पहले की तरह चालू की है.
निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ के लिए कुछ नंबर भी जारी किये गये हैं. लोग डा प्रज्ञान प्रियदर्शनी (फेफड़ों की विशेषज्ञ) से 9437406764 प्रतिदिन शाम चार बजे से छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
निःशुल्क ऑक्सिजन सेवा राजेश केजरीवाल – 9437015365, विपिन बांका – 9437578872 से संपर्क किया जा सकता है. अगर किसी को खाने की असुविधा हो तो शुद्ध शाकाहारी भोजन उचित दर पर आपको मुहैया करवाने के लिए संपर्क फूड जंक्शन बापूजीनगर, पराठा सेंटर स्टेशन स्क्वायर से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही होम टेस्टिंग के लिए जेनेक्स डायग्नोस्टिक और पैथकाइंड लैब से संपर्क कर सकते हैं. कोविद संबंधित सेवाओं के लिए कोविद कमेटी के संयोजक किशन खंडेलवाल 9437572413 और ओम प्रकाश मिश्र 9437034093 से संपर्क कर सकते हैं.
संजय लाठ ने कहा है कि भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. इसलिए आपकी प्राथमिक सुरक्षा आपके अपने हाथ में है. अनावश्यक भ्रमण ना करें, मास्क पहने एवं कोविद के नियमों का पालन करें.