ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के एक व्यक्ति की सोमवार रात अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में मौत हो गई. मृतक की पहचान खंदौली गांव निवासी विश्वनाथ जेना के रूप में बतायी गयी है और वह सूरत से लौट रहा था. जानकारी क अनुसार, ट्रेन में यात्रा करते समय जेना की तबीयत खराब हो गई और कल रात लगभग 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. जेना तीन अन्य लोगों के साथ यात्रा कर रहे थे, जो आसपास के गांव के निवासी बताए जाते हैं. खबरों के अनुसार, जेना किसी काम से गंजाम जिले में अपने घर आ रहे थे. वह खलीकोट स्टेशन पर उतरने वाले थे. बताया जाता है कि वह मधुमेह से पीड़ित थे और पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाएं लेनी बंद कर दी थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक उनकी मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया था.
उनके एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि विश्वनाथ के साथ सफर करने वाले व्यक्तियों ने पहले तबीयत खराब होने की सूचना दी और बाद में हमें बताया गया कि ट्रेन में घर लौटते समय उनकी मृत्यु हो गई है.
रिश्तेदार ने आगे कहा कि लोगों ने बताया कि विश्वनाथ को ट्रेन के अंदर पेशाब करने की लगातार इच्छा हो रही थी और उन्होंने भोजन भी छोड़ दिया था. इस घटना की जानकारी मिलने पर ब्रह्मपुर सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जीआरपी एएसआई, आरके पटनायक ने कहा कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही यात्री की मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. हमने तीनों सह-यात्रियों को हिरासत में लिया है और उनकी कोरोना जांच की जायेगी. इस संबंध में आगे की जांच जारी है.