-
बायोटेक अनुसंधान संगठन, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज के निदेशक ने किया दावा
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के पीछे छत्तीसगढ़ से आये लोगों और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोग ही जिम्मेदार हैं. यह दावा राज्य के प्रमुख बायोटेक अनुसंधान संगठन, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज के निदेशक, अजय परिडा ने किया है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्यों, खासकर छत्तीसगढ़ से आने वाले लोग राज्य में बढ़ते संक्रमण के लिए जिम्मेदार हैं. इसके बाद उन्होंने कोविद के नियमों पालन न करने के लिए लोगों को भी संक्रमण फैलाने के लिए दोषी ठहराया है. परिडा ने कहा कि कोरोना नियमों का सही से पालन नहीं किये जाने से इसका संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का सही से पालन करने की अपील की.
परिडा ने बताया कि पंजाब और महाराष्ट्र में पाए जाने वाले कोरोना का ओडिशा में कोई प्रभाव नहीं है. राज्य में उपलब्ध स्ट्रैन्स का विलेश्षण बड़ी संख्या में जीनोम जांच के बाद ही पता लगाया जा सकता है. उल्लेखनीय है राज्य में शादी और अंतिम संस्कार के लिए ही अनुमति होने के बावजूद सामाजिक समारोहों का आयोजन किया जा था. इ आयोजनों में निर्धारित संख्या से कहीं अधिक लोगों की भागीदारी हो रही थी. ऐये आयोजन स्थलों पर कोरोना गाइड लाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे आयोजन में लोग मास्क पहनना तो दूर, सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे थे. राज्य सरकार ने अब साफ तौर कह दिया है कि कोरोना नियमों की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं होगी. पुलिस प्रशासन लगातार नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. भुवनेश्वर ने आज भी दो शैक्षणिक संस्थानों को सील कर दिया है.