भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को पूरे राज्य में सभी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और लर्नर के लाइसेंस के लिए परीक्षणों को निलंबित करने का फैसला किया है. राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सभी शिक्षार्थियों और ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षणों को राज्य में संक्रमण के प्रसारण को रोकने के लिए अगले आदेशों तक 22 अप्रैल, 2021 तक निलंबित रखा जाएगा. अधिसूचना में कहा गया है कि राजस्व और आपदा प्रबंधन (आपदा प्रबंधन) ने कोरोना को लेकर 19 अप्रैल को नई गाइडलाइन जनहित में जारी किया है. इसके तहत सभी शिक्षार्थियों का लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस का परीक्षण फिलहार निलंबित किया जा रहा है. इसलिए सभी आरटीओ को मौजूदा कोरोना की स्थिति को देखथे हुए प्रति स्लॉट कोटा कम करने, सभी संबंधित ड्राइविंग सेवाओं के लिए मौजूदा स्लॉट रद्द करने और संबंधित क्षेत्रों में संबंधित सेवाएं देने के लिए कहा गया है. साथ ही सभी आरटीओ सार्वजनिक हितधारकों की सूचना के लिए फेसबुक व ट्विटर एकाउंट पर डीएल और एलएल परीक्षण के निलंबन के बारे में जानकारी अपलोड करेंगे.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …