कटक. सैल्यूट तिरंगा कटक ओडिशा प्रदेश द्वारा पिछले साल कोरोना महामारी को देखते हुए दो अक्टूबर से निरंतर निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा जारी है. पिछले वर्ष 2 अक्टूबर को सैल्यूट तिरंगा के स्थापना दिवस एवं गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सैल्यूट तिरंगा द्वारा 10 ऑक्सीजन सिलिंडर एवं एक ऑक्सीजन मशीन का उद्घाटन कटक डीसीपी प्रतीक सिंह द्वारा किया गया था. सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने बताया कि उस समय से लेकर अभी तक लगातार निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लोगों को जागरूक रहने, मास्क का प्रयोग, 2 गज की दूरी, साथ ही सेनिटाइज करने की सलाह दी है. उन्होंने उन सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया, जिनके वजह से आज यह सेवा जारी है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से इस मुहिम में आगे आकर सहयोग की कामना करते हुए कुछ और ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत है जो दान दाता अपना सहयोग देना चाहते हैं वह सैल्यूट तिरंगा के महासचिव कमल सिकारिया एवं उपाध्यक्ष मनोज शर्मा से संपर्क कर सकते हैं. यह आक्सीजन सेवा समाजसेवी गौ भक्त पवन धानुका अपना बहुमूल्य समय देकर ऑक्सीजन की सेवा 24 ×7 घंटा दे रहे हैं. इस सेवा कार्य में सैल्यूट तिरंगा टीम के प्रकाश अग्रवाल उर्फ छोटू, सुनील कुमार शर्मा, राजेश चौधरी, सुधाकर कुमार साही, मुकुंद सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …