Sat. Apr 19th, 2025

पुरी. प्रदेश के अन्य जिलों की ही तरह जगन्नाथ धाम पुरी में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर से जुड़े 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें पुरी जगन्नाथ मंदिर से जुड़े सेवक एवं उनके परिवार को मिलाकर 22 लोग हैं जबकि 19 जूता स्टैंड के कर्मचारी है एवं 9 पुरी जगन्नाथ मंदिर के कर्मचारी हैं. इन सभी लोगों को आसोलेशन में रखकर इलाज किया जाने की जानकारी मिली है.

वहीं दुसरी तरफ कुम्भ मेला से जगन्नाथ मंदिर के 17 सेवक लौटे हैं. इनमें से 2 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 13 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. अन्य दो लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं होने की जानकारी प्रशासन की तरफ से दी गई है. सभी सेवक अपने घर में क्वारेंटाइन में हैं. गौरतलब है कि आज राज्य सरकार ने कोरोना की जो रिपोर्ट दिया है, उसके अनुसार पुरी जिले से आज 219 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Share this news