कटक. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी एवं महान नायक स्वर्गीय बीजू पटनायक की पुण्यतिथि के अवसर पर कई महान व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको याद किया. पुण्यतिथि के अवसर पर कटक में कई जगह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए. बीजू पटनायक की पुण्यतिथि के अवसर पर सांसद भृतहरि महताब, जिलाधिकारी भवानी शंकर चयानी, ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के निदेशक रंजन कुमार दास और अन्य लोगों ने सबसे पहले बीजू पटनायक चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बाद में तुलसीपुर स्थित आनंद भवन गए और बीजू बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. स्मारक सेवा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विजय कुमार खंडयातराय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार षाड़ंगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Check Also
रूबेन बनर्जी की पुस्तक भाजपा प्रायोजित – बीजद
कहा-पिछले 10 सालों में रूबेन नवीन पटनायक से नहीं मिले भुवनेश्वर। वरिष्ठ पत्रकार रूबेन बनर्जी …