कटक. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीजू पटनायक की 24वीं पुण्यतिथि पर कटक महानगर बीजू जनता दल के नगर अध्यक्ष मधुसूदन साहू के नेतृत्व में बीजू बाबू की स्मृति में विभिन्न सेवामूलक कार्य आयोजित किये गये. सबसे पहले बीजू जनता दल के कटक के कर्मियों द्वारा महानदी में पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि देते हुए तिल तर्पण किया गया. उसके बाद बीजू बाबु आवास आनंद भवन में उनकी प्रतिमूर्ति में पुष्पमाला अर्पण की गई. इसके पश्चात कटक के सिटी हॉस्पिटल (गौरीशंकर पार्क) में चिकित्सक रोगियों एवं उनके परिवार जनों को फल वितरित किए गए. इस पूरे कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मधुसूदन साहू, मुख्य अतिथि के रूप में सभा सांसद सुभाष सिंह, कटक बीजू महिला जनता दल कार्यकारी अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा, महमद आयूब, जिला सचिव सौमित्र मित्रा, स्टेट युवा सचिव सौम्याद्वीप घोष, महानगर युवा सभापति मंजित दास, संदीप रथ, फिरोजुर रहमान, जगन्नाथ स्वाईं, सिमरन पटेल ने उपस्थित रह कर सेवा कार्यों में योगदान किया.
Home / Odisha / ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर कटक में कई सेवा कार्य
Check Also
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबलपुर दौरा 28 को
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह …