-
संक्रमण में खुर्दा ने सुंदरगढ़ को पीछे छोड़ा, कटक जिले में भी उछाल
-
बीते 24 घंटे के दौरान नए सकारात्मक मामले 3108
हेमंत कुमार तिवारी भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना संक्रमण लंबी छलांग लगाते हुए 3000 के पार चला गया है और तीन संक्रमित रोगियों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 3108 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से क्वारेंटाइन सेंटर से 1806 तथा स्थानीय संक्रमण के 1302 मामले शामिल हैं.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई है इनमें से एक मरीज बलांगीर जिले का है, दूसरा गंजाम और तीसरा संबलपुर जिले का है.
संक्रमण के मामले में खुर्दा जिला ने सुंदरगढ़ को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि ये दोनों जिला आज भी राज्य में सर्वाधिक संक्रमण वाले जिले के रूप में कायम हैं. कटक जिले में भी संक्रमण ने उड़ान भरी है.
नहीं संभले तो ओडिशा में भी कोरोना पाजिटिव जायेगा 10 हजार के पार
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है. जानकारी के अनुसार अनुगूल जिले में 44, बालेश्वर में 151, बरगढ़ में 132, भद्रक में 53, बलांगीर में 133, बौध में 9, कटक में 163, देवगढ़ में 19, ढेंकानाल में 16, गजपति में 18, गंजाम में 55, जगतसिंहपुर में 29, जाजपुर में 75, झारसुगुड़ा में 89, कलाहांडी में 55, कंधमाल में 10, केंद्रापड़ा में 22, केंदुझर में 105, खुर्दा में 534, कोरापुट में 23, मालकानगिरि में 3, मयूरभंज में 71, नवरंगपुर में 156, नयागढ़ में 15, नुआपड़ा में 140, पुरी में 114, रायगड़ा में 38, संबलपुर में 153, सोनपुर में 42, सुंदरगढ़ में 523 तथा स्टेट पूल में 118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
आंकड़े एक नजर में
- स्वस्थ हुए : 837
- अब तक कुल परीक्षण : 9528182
- अब तक कुल पॉजिटिव : 361450
- अब तक कुल स्वस्थ हुए : 342570
- अब तक कुल मौत : 1938
- अब तक कुल सक्रिय मामले : 16889
— INDO ASIAN TIMES (@indo_times) April 16, 2021