भुवनेश्वर. मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा का 14वां अमृतधारा (ठंडा पानी) प्रकल्प स्थानीय कैपिटल हॉस्पिटल (यूनिट-6) में लक्ष्मी देवी अग्रवाल और कैपिटल हॉस्पिटल के निर्देशक डा लक्ष्मीधर साहू के कर कमलों द्वारा उद्घाटन हुआ. गर्मी के दिन में यह आमृतधरा हॉस्पिटल में आए मरीज और उनके परिवार जनों के साथ साथ हॉस्पिटल के कर्मचारियों को ठंडा पानी मुहैया कराएगा. मारवाड़ी युवा मंच एक अग्रणी सामाजिक संस्था है, जो कि विभिन्न समय पर जरूरत मंद तक अपनी सेवा पहुंचाती है. अमृतधारा ( ठंडा पानी का प्याऊ), रक्त दान शिविर, होम्योपैथिक चिकित्सा, आपदा बिपदा के समय राहत कार्य, मृत व्यक्ति ( शव वाहन), सत्यनगर में शव दहन के लिए लकड़ी आदि कार्य विगत 15 वर्ष से चली आ रही है. अध्यक्ष मुन्नलाल अग्रवाल, सचिव अरूण अग्रवाल, अमृतधारा के संयोजक आशीष राम, राकेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, सुमन खंडेलवाल, किशन बालोदिया, रमाशंकर रूंगटा, मनोज शर्मा, प्रकाश डालमिया, मिनेश खंडेलवाल, बिकाश बथुआल, दीपक मोदी, बिमल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, निहारिका लडिया, चिरंजी लाल शर्मा के समेत बहुत युवा साथियों ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …