भुवनेश्वर. राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र ने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की गति काफी तेज है. इसलिए लोगों को घर से निकलते ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति से बात करते समय मास्क जरूर पहननें. इससे कोरोना के संक्रमण की संभावना को टाला जा सकता है.उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या को भी निर्धारित कर दिया गया है. आधे कर्मचारी के साथ कार्यालयों में काम होगा. विद्यालयों की परीक्षा और कक्षाओं को स्थगति करने का फैसला सुबह में ही आ चुका है.बाजार, दुकान में कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा. नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. यदि किसी यात्री के पास ऐसी रिपोर्ट नहीं होगी तो उसे सात दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना होगा.