कटक. जिले के सीडीए के सेक्टर 10, मोंटेसरी गाड़ा में एक सीवरेज की सफाई करते समय दो श्रमिकों की मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को तीन मजदूर कटक नगर निगम (सीएमसी) के सीवरेज के सफाई कार्य में लगे हुए थे. इसी दौरान इनकी हालत गंभीर होने लगे. इसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे चेंबर से उनको बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. शहरी आवास और विकास विभाग ने इस हादसे पर गंभीरता से ध्यान दिया है. प्रमुख सचिव जी मथिवाथन ने मामले की जांच का आदेश दिया है. कटक के तहसीलदार और उपायुक्त (प्रवर्तन), सीएमसी संयुक्त रूप से मामले जांच करेंगे.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …