सुधाकर कुमार शाही, कटक
अक्सर पुलिस अपने सख्त रवैये के कारण लोगों के बीच आलोचनाओं के केंद्र में रहती है, लेकिन कभी-कभार कुछ जवान ऐसे काम कर जाते हैं, जिससे पूरे महकमे की शान चार चांद लग जाते हैं. कुछ ऐसा ही काम कटक जिले के व्यस्त इलाकों में से एक बादामबाड़ी में देखने को मिला है. बादामबाड़ी इलाके में व्यस्त सड़कों को पार करना आम आदम के लिए भी बड़ा जोखिम भरा होता है. ऐसी स्थित में एक दिव्यांग को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.
ऐसे ही एक नेक दिल ट्रैफिक कांस्टेबल की दरियादिली सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस जवान का नाम पिंटू साहू बताया गया है. जगन्नाथ प्रसाद मोहंती नामक एक व्यक्ति ने इस जवान की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें यह ट्रैफिक कांस्टेबल एक दिव्यांग की मदद करते हुए देखा जा रहा है.हालांकि यह तस्वीर जनवरी महीने की है, जो आज भी वायरल हो रही है.
बताया जाता है कि बादामबाड़ी की व्यस्त सड़क पार करने के लिए दिव्यांग इंतजार कर रहा था, लेकिन वाहनों का तांता रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक कांस्टेबल पिंटू साहू की नजर इस दिव्यांग पर पड़ी और चलकर इसके पास आया और उसे न सिर्फ सहारा दिया, अपितु उसे आटो रिक्शाक पर बैठकाकर उसे अपने गंतव्य तक भेजने में मदद की. ट्रैफिक जवान की यह मदद लोगों के बीच चर्चे का विषय बनी हुई है. लोग इस कार्य की सराहना कर रहे हैं.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		


