भुवनेश्वर.ओडिशा सरकार के रेलवे बोर्ड से अनुरोध के बावजूद छत्तीसगढ़ के रास्ते ट्रेन सेवा का आवागमन बदस्तूर जारी है। पूर्वतट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हमारे पास अभी तक रेलवे बोर्ड से किसी प्रकार का आदेश नहीं आया है। रेलवे बोर्ड एवं ओडिशा सरकार के बीच चर्चा चल रही है। रेलवे बोर्ड का जो भी आदेश आएगा उसका अनुपालन किया जाएगा। पूर्वतट रेलवे के अन्तर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। सभी यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।यहां उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ओडिशा सरकार ने छत्तीसगढ़ सीमा को 10 अप्रैल से सील कर दिया है। इसके साथ ही रेल सेवा को प्रतिबंधित करने के लिए भी सरकार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से आने वाली रेलगाड़ियों की सेवा को अगले आदेश तक रद्द करने की मांग किया था। इसके साथ ही जल, थल, वायु, रेल सभी मार्ग से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड नियम अनुपालन करने को सरकार ने निर्देश जारी किया था। 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा था। सरकार के इस दिशा निर्देश का अब सही ढंढ से अनुपालन नहीं हो रहा है और परिणाम स्वरूप प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ने लगा है।गौरतलब है कि प्रदेश में आज 1741 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9259 तक पहुंच गई है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …