भुवनेश्वर.कटक एससीबी मेडिकल से फरार कुख्यात गैंगस्टर हैदर ने पुलिस प्रशासन के रातों की नींद चैन गायब कर दिया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस रात-दिन एक करतेहुए तलाश कर रही है, मगर अभी तक पुलिस के हाथ हैदर नहीं लगा है। प्रदेश के सभी 30 जिलों के एसपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। क्राइमब्रांच की 8 स्पेशल टीम आपरेशन जारी रखी है। एसटीएफ सतर्क है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि सफेद रंग की कार से हैदर मेडिकल से फरार हुआ है। हैदर को यह कार किसने मुहैया कराया, परिवार वाले या उसके सहयोगी, इन तमाम विदुंओ पर पुलिस जांच कर रही है। एससीबी नर्स का बयान रेकर्ड करने के ाथ ही एवं मेडिकल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हैदर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर सम्भव कदम उठा रही है। सुरक्षा दायित्व में रहने वाले 6 पुलिस कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच एक बड़ा खुलासा भी हुआ है। कटक आने से पहले हैदर बुर्ला विमसार मेडिकल में भर्ती नहीं था।वहीं दुसरी तरफ हैदर के एससीबी मेडिकल से फरार हो जाने की सूचना भी पुलिस को काफी देरी से ही मिली है। ऐसे में अनुमान किया जा रहा है कि वह राज्य के बाहर चला गया होगा। इसके लिए ओड़िशा पुलिस बंगाल एवं झारखंड, छत्तीसगढ़ पुलिस की भी मदद ली जा रही है। सादे पोशाक में पुलिस की टीम जगह जगह तलाशी अभियान जारी रखी है। जीआरपी की मदद से रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
