-
ट्विटर पर लिखा- मैं हमेशा मास्क पहनता हूं और क्या आप ?
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को जागरुक करने की मुहिम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक स्वयं भी जुट गये हैं. वह लोगों को घर बाहर निकलते ही मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हालही में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में कोरोना के कहर से बचने और लाकडाउन तथा शटडाउन जैसी परिस्थिति को टालने के लिए 14 दिवसीय मास्क अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने सभी घरों की माताओं और बहनों से इस लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने महिलाओं से कहा है कि घर से बाहर निकलते समय परिवार के सदस्यों ठीक से मास्क पहनने के लिए कहें.इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है तथा जुर्माना राशि को भी बढ़ा दिया गया है. इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री ने आज खुद भी मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मैं हमेशा मास्क पहनता हूं और क्या आप ? आप हमेशा मास्क पहनिये और कोरोना से सुरक्षित रहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
