भुवनेश्वर. बलांगीर के राजेन्द्र विश्वविद्यालय के कुलपति के रुप में प्रोफेसर उमाबल्लभ महापात्र को नियुक्त किया गया है. इसी तरह भवानीपाटना स्थित कलाहांडी विश्वविद्याय के कुलपति के रुप में प्रोफेसर संजय सतपथी को नियुक्त किया गया है. दोनों का कार्यकाल चार साल का रहेगा. सोमवार को कुलाधिपति तथा राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने उन्हें नियुक्ति दी. राजभवन द्वारा यह जानकारी दी गई है.
Check Also
दिल्लीवासियों को ओडिशा के मुख्यमंत्री ने दी वधाई
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने दिल्ली में भाजपा की बडी जीत के बाद दिल्ली की …