-
बीएमसी ने रेलवे अधिकारियों की मदद से रेलवे स्टेशन पर निगरानी तंत्र बढ़ाया
भुवनेश्वर. राजधानी में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान 148 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 32 क्वारेंटाइन सेंटर से तथा 116 स्थानीय संक्रमण के मामले शामिल हैं. भुवनेश्वर में 54 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्विट कर दी है. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 33512 हो चुकी है. इनमें से 32264 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 250 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 977 अब भी कोरोना के सक्रिय मामले हैं.राजधानी क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बीएमसी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. भुवनेश्वर नगर निगम ने अब रेलवे अधिकारियों की मदद से रेलवे स्टेशन पर निगरानी तंत्र बढ़ा दिया है. बीएमसी अधिकारियों ने रविवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया. व्यवस्था के अनुसार, अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को भुवनेश्वर स्टेशन पर स्थापित बीएमसी कियोस्क में आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट या अंतिम टीकाकरण का प्रमाण पत्र को दिखाना होगा. यदि किसी यात्री के पास यह रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होंगे तो उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी, ताकि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आवश्यक ट्रैकिंग और कार्रवाई का पालन किया जा सके.बीएमसी के डिप्टी कमिश्नर शुभेंदु शाहू ने कहा कि इस दौरान स्थानीय यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. केवल उच्च-कोविद संक्रमण वाले अन्य राज्यों से ने वाले यात्रियों को इस प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए स्टेशन पर छह टीमों तैनात किया गया है. प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य हैं. स्टेशन के प्रवेश और निकास मार्गों को बदल दिया गया है. बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन पर आने वाले यात्री अब मास्टर कैंटीन बस टर्मिनस साइड से प्रवेश करेंगे और निकास रिलायंस फ्रेश साइड से होगा.
इधर, भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक चितरंजन नायक ने यात्रियों से अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान जांच को लेकर लोगों को निर्दिष्ट प्रवेश-निकास बिंदुओं पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे मदद करें, ताकि कोरोना नियंत्रण में यह अभियान सहायक साबित हो सके.