कटक. लायंस क्लब आफ कटक पर्ल ने एक अनोखी पहल के तहत महिलाओं को आर्थिक तौर पर सबल बनाने की कवायद शुरू की है. लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं अति सक्रिय पर्ल अध्यक्ष लायन मंजू सिपानी की अध्यक्षता में सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल द्वारा एक जरूरत मंद महिला को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए एक दुकान को खुलवाने में मदद की. इसके लिए जरूरत की सामग्री उन्हें प्रदान की गयी. पर्ल की बोर्ड मेंबर लायन अर्चना चौधरी ने फ्रीज प्रदान किया और उन्हें नियमित दुकान चलाने के लिए पूर्ण सहयोग किया. लायन सम्पत्ति मोड़ा ने एक मिक्सी प्रदान की. पर्ल अध्यक्ष मंजू सिपानी एवं कल्पना जैन ने कहा कि हम सभी मिलकर इस महिला को जरूरत अनुसार सहयोग करेंगे. पर्ल सचिव सारला सिंघी ने कहा कि अर्चना चौधरी हमेशा पर्ल द्वारा संचालित हर सेवा कार्य में पूर्ण तन मन धन से सहयोग करतीं हैं. हम इनको अपने साथ पाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि गर्मी आ रही है. ऐसे में पर्ल द्वारा संचालित ठंडे पीने के पानी की मशीन के रख-रखाव का ध्यान रखा जा रहा है. पांच ऑक्सीजन मशीन सेवा जरूरत मंद लोगों प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही साथ कोई भी प्राणी मात्र भूखा ना रहे, उसके लिए सूखा अनाज वितरण किया जा रहा है. गाय, कुत्तों को रोटी, बिस्कुट, दूध दिया जा रहा है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …