जाजपुर. जिले में धर्मशाला थानांतर्गत एनएच-16 पर नेउलपुर के पास एक सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गयी, जबकि उनकी बेटी गंभीर से रूप घायल है. यहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल सवार दंपति आ गये थे. मृतकों की पहचान मयूरभंज जिले के करजिया ब्लॉक के अंतर्गत बाड़ादेउली गांव के निवासी लक्ष्मीकांत मटिया और मंजुलता के रूप में बतायी गयी है.गंभीर रूप से घायल नाबालिग लड़की की पहचान गायत्री के रूप में बतायी गयी है. उसको इलाज के लिए धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.यह घटना आज सुबह उस समय हुई जब दंपति अपनी बेटी गायत्री के साथ भुवनेश्वर से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने नेउलपुर के पास उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में मंजुलता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मीकांत ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच-16 को बाधित कर दिया. आंदोलनकारी स्थानीय लोग चालक की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.इस घटना की जानकारी मिलते ही धर्मशाला थाने से पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा आंदोलनकारियों के साथ बातचीत की. लोगों ने इस आश्वासन के बाद सड़क अवरुद्ध कर दिया कि घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …