-
बाहर से आने वाले लोगों के टेस्टिंग व आईसोलेशन को कड़ाई से पालन के निर्देश
भुवनेश्वर. मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्र ने कोविद की स्थिति का अनुध्यान व नियंत्रण करने के लिए शनिवार को नुआपड़ा जिले का दौरा किया. सुबह नुआपड़ा जिले के सिलदा स्थित जिला कोविद अस्पताल को देखने के साथ-साथ वहां चिकित्सा सुविधा, बेड, आईसीयू व दवाइयों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद वे जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में नुआपड़ा के जिलाधिकारी, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस बारे में समीक्षा की. नुआपड़ा से लगे पड़ोसी राज्य में कोरोना संक्रमण में लगातार व त्वरित गति से बढ़ोत्तरी होने के कारण बाहर से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट व आईसोलेशन के नियम को कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश दिया. बाहर से आने वालों को कम से कम सात दिन संगरोध में रहने के लिए नियम को कड़ाई से पालन करने तथा कोविद प्रतिषेधक जागरुकता कार्यक्रम को जोरशोर से चलाने के लिए निर्देश दिया.
ग्राम पंचायत, कमेटी, सरपंच, वार्ड मेंबर, स्वयंसेवी संस्थानों को जागरुकता व बाहर से आने वाले लोगों को संगरोध में रहने के लिए नियम का पालन कराने पर ध्यान देने के लिए उन्होंने कहा. बाजार कमेटियों के साथ चर्चा कर सभी बाजारों में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियम को पालन करने के लिए कहा. जिला कोविद अस्पताल में आईसीयू संख्या बढ़ाने के लिए बैठक में निर्णय किया गया. इसके अलावा कोविद केयर सेंटरों को फिर से शुरू करने के साथ-साथ कोविद परीक्षण की सख्या अधिक करने के लिए मुख्य सचिव ने निर्देश दिया.
अतिरिक्त मुख्य़ सचिव ने कहा कि जिले में वर्तमान में पर्य़ाप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है. कोरोना का टीकाकरण चल रहा है. और अधिक टीका नुआपड़ा जिले में भेजा जा रहा है. जिले में अधिक डाक्टरों को भी भेजा जा रहा है. वे शीघ्र कार्य में शामिल होंगे.