भुवनेश्वर. पुरी रेलवे स्टेशन में गांधीजी के पुरी श्रीमंदिर को लेकर भ्रामक सूचना को हटाने की मांग को लेकर पहले आंदोलन कर चुके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिदल गुरुवार को खुर्दा रोड में रेलवे डीआरएम से भेंट कर इस बारे में ज्ञापन सौंपा.
इस प्रतिनिधिदल में परिषद के पुरी जिला सह संयोजक तारा प्रसाद दास, राज्य सह सचिव देवाशीष सतपथी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या कविता कअँर व रजीत नायक शामिल थे.
इस बारे में जानकारी देते हुए सतपथी ने कहा कि पुरी के रेलवे स्टेशन में लिखा गया है कि अस्पृश्यों को पुरी मंदिर में प्रवेश न मिलने के कारण गांधीजी ने श्रीमंदिर में प्रवेश नहीं किया था. लेकिन इस बात के ऐतिहासिक प्रमाण है कि वह अपनी पत्नी के साथ पुरी मंदिर में जाकर भगवान जगन्नाथजी के दर्शन किये थे. इस बारे में विद्यार्थी परिषद पहले भी आंदोलन कर चुका है. लेकिन इस गलत जानकारी को न हटाये जाने के कारण परिषद के कार्यकर्ताओं ने रेलवे के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि डीआरएम ने उन्हें इस बारे में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.