Home / Odisha / एनफोर्समेंट, माइक्रो कंटेन्मेंट व जागरुकता पर जोर – बीएमसी कमिश्नर

एनफोर्समेंट, माइक्रो कंटेन्मेंट व जागरुकता पर जोर – बीएमसी कमिश्नर

भुवनेश्वर. वर्तमान में नाइट कर्फ्यू, लाकडाउन या शटडाउन को लेकर हम विचार नहीं कर रहे हैं. एनफोर्समेंट, माइक्रो कंटेन्मेंट व जागरुकता पर हम जोर दे रहे हैं. कोरोना के मुकाबले के लिए हम सजग हैं. कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर एनफोर्समेंट को कड़ा किया जा रहा है. भुवनेश्वर नगर निगम के कमिश्नर प्रेमचंद चौधरी ने ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि नौंवी व 11वीं कक्षा की भौतिक पढ़ाई को बंद करने के राज्य सरकार का निर्देशनामा आने के बाद सभी आवासीय शिक्षण संस्थानों के छात्र–छात्राओं को हॉस्टल छोड़ने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही बीएमसी व बीडीए के कार्यालयों में लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गई है.

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …