Home / Odisha / इकोर के महाप्रबंधक ने किया रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय का निरीक्षण

इकोर के महाप्रबंधक ने किया रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय का निरीक्षण

भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने मंचेश्वर स्थित रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने इंटेनसिव केयर यूनिट (आईसीयू), आउट पेसेंट विभाग (ओपीडी), विभिन्न वार्डों में मरीजों को प्रदान की जानी वाली सुविधायों की जांच की. इस दौरान उन्होंने यहां के अधिकारियों से बातचीत करने के साथ-साथ रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय के बारे में समीक्षा भी की.

पूर्व तट रेलवे के प्रमुख स्वास्थ्य निर्देशक डा केसी साहू ने इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक भूषण की सहायता की तथा केन्द्रीय चिकित्सालय के निदेशक डा रुपा कपिल ने इसका संचालन किया.

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …