-
खुर्दा जिला में सर्वाधिक 144, सुंदरगढ़ जिले में 131 संक्रमित पाये गये
भुवनेश्वर. ओडिशा में का कहर जारी है. पहली की तरह दूसरी लहर में भी खुर्दा जिले में इसका कहर बरप रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान जहां 879 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, वहीं खुर्दा में सर्वाधिक 144 तथा सुंदरगढ़ जिले में 131 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से ट्विट कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार नये मामलों में संगरोध केंद्र से 518 तथा स्थानीय संक्रमण के मामले 361 शामिल हैं. अनुगूल जिले में 20, बालेश्वर जिले में 22, बरगढ़ जिले में 53, भद्रक जिले में 17, बलांगीर जिले में 26, बौध जिले में 1, कटक जिले में 50, देवगढ़ जिले में 1, गजपति जिले में 1, गंजाम जिले में 31, जगतसिंहपुर जिले में 2, जाजपुर जिले में 15, झारसुगुड़ा जिले में 23, कलाहांडी जिले में 43, कंधमाल जिले में 5, केंद्रापड़ा जिले में 9, केंदुझर जिले में 25, खुर्दा जिले में 144, कोरापुट जिले में 5, मयूरभंज जिले में 29, नवरंगपुर जिले में 19,. नयागढ़ जिले में 6, नुआपड़ा जिले में 61, पुरी जिले में 45, रायगड़ा जिले में 13, संबलपुर जिले में 48, सोनपुर जिले में 2, सुंदरगढ़ जिले में 131 तथा स्टेट पूल में 32 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
एक नजर में आंकड़े
नये स्वस्थ हुए 246
अब तक कुल परीक्षण 9275631
अब तक कुल पॉजिटिव 345526
अब तक कुल स्वस्थ हुए 338662
अब तक सक्रिय मामले 4888
कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर राज्य में 18 गिरफ्तार
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 860 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 28,40,400 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
नौवीं व 11वीं कक्षाओं को बंद करने का निर्देश
भुवनेश्वर. राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा विभाग ने नौवीं व 11वीं की कक्षाओं को बंद करने का निर्णय किया है. ये कक्षाएं 30 अप्रैल तक बंद रहेंगी. विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के सचिव सत्यब्रत साहू ने विभाग के समस्त निदेशकों व समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में पत्र लिखा है.
इस पत्र में कहा गया है कि 8 अप्रैल से समस्त सरकारी, अनुदान प्राप्त व निजी स्कूलों में नौवीं व 11वीं की कक्षाओं को बंद किया जाएगा. हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को हॉस्टल छोड कर अपने घरों में जाने के लिए कहा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि दसवीं व 12वीं की कक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 अप्रैल तक जारी रहेंगी.