भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व भुवनेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से संयुक्त रूप से बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ ओडिशा विद्युत नियामक आयोग व (ओईआरसी) के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया तथा राज्यपाल के नाम इसके अध्यक्ष को एक ज्ञापन दिया गया. इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी की चपेट में है. जनता इससे काफी परेशान है, लेकिन इसके बावजूद के अंदर पहले 20 पैसे अभी 30 पैसे का बिजली का शुल्क में बढ़ोतरी किया गया है. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि इससे गरीब लोग भारी मात्रा में प्रभावित हो रहे हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बढ़ी बिजली शुल्क को वापस ले. इसे लेकर पूरे प्रदेश में जन असंतोष है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामचंद्र ने कहा कि राज्य सरकार की बिजली की दरों में बढ़ोतरी का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस नेता सुभेंदु मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार निजी कंपनियों में बीच सांठगांठ है और इससे गरीब जनता परेशान है. इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप जी पार्टी के वरिष्ठ नेता व अन्य नेता भी उपस्थित थे.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		

