कटक. खेलों के माध्यम से आपसी सद्भावना और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिकल्पित गुजरात प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का आयोजन किया गया. 3 और 4 अप्रैल के दिन कटक रेलवे इंस्टीट्यूट के खेल के मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट में कटक और भुवनेश्वर गुजराती समाज की विभिन्न इकाइयों की 5 टीमों – कॉलेज स्क्वेयर रॉयल्स, गुर्जर लायंस, महाकाल वॉरियर्स, जलाराम सेवा समिति और भुवनेश्वर सुपरजाइंट्स ने इस में भाग लिया. इन टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गए. इनमें से दो श्रेष्ठ टीम गुर्जर लायंस और भुवनेश्वर सुपरजाइंट्स के बीच फाइनल मैच खेला गया. भुवनेश्वर सुपरजाइंट्स ने 4 विकेट से मैच जीतकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. सतीश पटेल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, अभय मेहता को श्रेष्ठ बैट्समैन और गौरव ठक्कर को श्रेष्ठ बोलर के रूप में पुरस्कृत किया गया.
कटक-भुवनेश्वर गुजराती समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विजेताओं को ट्रॉफियां और मेडल्स प्रदान किए. इस अवसर पर मैच के अंपायर और टूर्नामेंट के प्रायोजकों को समाज की ओर से सम्मानित किया गया. ओडिशा गुजराती समाज के अध्यक्ष हेमंत भाई काथरानी, कटक गुजराती समाज के अध्यक्ष दीपक एस राठौड़, भारतीबेन राठौड़, प्रकाश भाई टांक, सुनिल भाई जटानिया, भरत भाई जटानिया, मनोज भाई विठलानी, अमित भाई ठक्कर, राजू भाई राठौड़, जिगर भाई राठौड़, कांतिभाई परबिया, मोहनभाई मजीठिया, गुर्जर समाज बालूबाजार के अध्यक्ष रुपेश दोषी, अश्विन भाई सोनी के साथ-साथ कॉलेज स्क्वेयर रॉयल्स क्लब के नीरज गांधी भावेश ठक्कर और निशांत जटानिया की देखरेख में इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया. पिछले 2 वर्षों से लगातार इस प्रकार के टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज के सदस्य विशेषकर युवा पीढ़ी के बीच आपसी प्रेम भाव और सद्भावना की वृद्धि हो रही है. सामाजिक एकता के सदृढ़ीकरण के लिए भविष्य में राज्य स्तर पर ऐसे आयोजन के प्रस्ताव होने की बारे में समाज के अध्यक्ष ने सूचना दी.