कटक. कटक विप्र फाउंडेशन (विफा) महिला प्रकोष्ठ की प्रथम साधारण सभा अध्यक्ष सुमित्रा जोशी की अध्यक्षता में मारवाड़ी क्लब में सम्पन हुई. बैठक का शुभारंभ वर्षा चतुर्वेदी के मधुर श्रीहरि भजन से हुआ. तद्पश्चात महासचिव मधु ने आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा रखी, जिनमें तीज, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, हनुमान जयंती, संस्कारोदय, प्याऊ जल छत्र एवं भविष्य के कार्यक्रमों के लिए विस्तार में विचार विमर्श किया गया. सभा ने हर महीने गीता पाठ, सुंदरकांड पाठ करने एवं गौसेवा करने का निर्णय लिया. आगामी 9 अप्रैल को तीज पालन करने का प्रभार ज्योति को सौंपा गया. चैत्र नवरात्र में बेटी बढ़ाओ-बेटी बचाओ के उपलक्ष्य स्थानीय हॉस्पिटल में नवजात कन्याओं और माताओं को एक किट, फल, सम्मान और यथासंभव जरूरी चीजें देना करना निश्चित हुआ. इस बैठक में प्रांतीय महासचिव श्वेता लढ़ानिया, इकाई अध्यक्ष सुमित्रा जोशी, संयोजक ज्योति चौबे, महासचिव मधु शर्मा, कोषाध्यक्ष वर्षा चतुर्वेदी, ममता शर्मा, कुसुम शर्मा, ललिता शर्मा, आशा शर्मा, रिंकी शर्मा, सीमा जोशी एवं संगीता शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. कुसुम शर्मा ने सभी का धन्यवाद देकर सभा का समापन किया.
Check Also
ओडिशा सरकार की नयी कृषि नीति जल्द
राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने की योजना कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए …