- 
कहा- समाजसेवा से जुड़ी संस्थाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि जनहित को देखते हुए सामूहिक कार्योँ का आयोजन करने से बचें
कटक. वरिष्ठ महिला समाजसेवी तथा मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी की अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के इस बढ़ते हुए दौर को देखते हुए हम सभी को सजग रहने की जरूरत है. सामाजिक संगठनों को भी इस समय किसी भी प्रकार के भीड़-भाड़ के आयोजनों से बचना चाहिए. समाजसेवा से जुड़ी संस्थाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि जनहित को देखते हुए सामूहिक कार्योँ का आयोजन करने से बचें.
उन्होंने पिछले कोरोना के प्रकोप के तांडव को याद दिलाते हुए कहा कि हम सभी ने उस प्रकोप को साफ तौर पर देखा है, जिसमें हम अपने घर के सदस्यों की भी सेवा करने में असमर्थ रहे. हालात वैसे ही हो रहे हैं. सरकारों द्वारा हमें चेताया जा रहा है. नियम लागू किए जा रहें हैं. उसको सख्ती से पालन करना चाहिए. हम सभी को सामाजिक, धार्मिक कार्यों में भीड़ करने से एवं उसका हिस्सा होने से बचना चाहिए. इसलिए आप सभी परिवार जनों के साथ स्वस्थ रहें.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		

