भुवनेश्वर. नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की राज्य शाखा के तत्वावधान में स्नेह मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम भुवनेश्वर सत्य नगर काली मंदिर के निकट हुआ. इसमें अध्यक्षता करते हुए संस्था के ओडिशा कोऑर्डिनेटर लिंगराज साहू ने कहा कि 30 साल पहले उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान का बीजारोपण हुआ. आज यह संस्था दुनिया भर में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी है. नारायण सेवा संस्थान अभी तक 3 लाख निःशुल्क आपरेशन करा चुकी है. साहू अपने संबोधन में कहा कि मदद से बड़ा पुण्य नहीं होता. नारायण सेवा संस्थान इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है.
वर्तमान समय में अमीरी गरीबी खाई अधिक है. जिसके पास धन है, उसके पास बहुत है. आर्थिक विकास की बात हो रही है कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को दो जून की रोटी नहीं मिल रही है. लोगों के पास इलाज के पैसे नहीं हैं. नगर का विकास तेजी से हो रहा है, लेकिन गांवों में लोगों के पास रोटी के पैसे नहीं हैं. ऐसे में ऐसी संस्थाएं जनसेवा के क्षेत्र में बड़ा काम कर रही हैं. मानवता की सेवा बड़ी सेवा है. उन्होंने कहा कि हमसे जितना बन पड़ता है उतना दान करें.
इस मौके पर अतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अमीय कांत दास, मनोज भाटिया, सुष्मिता राजहंस, नारायण चंद्र ओझा, आदित्य महापात्र ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान की सेवाएं अतुलनीय हैं. इस अवसर पर सभी दानदाताओं और पत्रकारों सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन संगीता पटनायक ओर हेमंत कुमार मेगवाल ने किया.