भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना की दूसरी लहर के दुष्प्रभाव से ओडिशावासियों को बचाने के लिए केन्द्र सरकार से तत्काल 15-20 लाख कोविद-19 वैक्सीन स्टोक की मांग ओडिशा राज्य सरकार ने की है. यह जानकारी ओडिशा एसीएस,स्वास्थ्य तथा परिवारकल्याण विभाग के सूत्रों ने दी है. उन्होंने केन्द्र सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य तथा परिवारकल्याण सचिव राजेश भूषण को ओडिशा सरकार की ओर से पत्र लिखकर यह मांग की है. उन्होंने पत्र में यह भी जानकारी दी है कि ओडिशा में अबतक कुल 35.67 वैक्सीन डोज यहां के स्वास्थ्य सेवाकर्मी, फ्रांटलाइन कर्मचारीगण, 45 वर्ष तथा उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को लगाया जा चुका है. गौरतलब है कि पहली अप्रैल,2021 से प्रतिदिन ओडिशा सरकार द्वारा औसतन 2.31 डोज कोरोना वैक्सीन लगाया गया है. राज्य सरकार के पास बचा हुआ वैक्सीन कोवीशिल्ड का स्टोक मात्र 3,47,180 डोज तथा 1,36,620 डोज कोवाक्सीन का ही है. सूत्रों की मानें तो ओडिशा के सभी क्षेत्रीय तथा जिलों में कोविशिल्ड तथा कोवाक्सीन का स्टोक खत्म हो चुका है. ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए यह स्टोक तत्काल जरुरी है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …