भुवनेश्वर. राजधानी स्थित भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान 103 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से क्वारेंटाइन सेंटर से 24 तथा स्थानीय संक्रमण के 79 मामले शामिल हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 47 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. बीएमसी क्षेत्र में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32935 हो चुकी है. इनमें से 32053 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 250 की मौत हो चुकी है. फिलहार इस क्षेत्र में 611 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
जानकारी के अनुसार, क्वारेंटाइन मामलों में एक पाजिटिव आइगिनिया से, एक डुमडुमा से, तीन लक्ष्मीसागर से, दो पोखरीपुट से, एक बापूजीनगर से, एक कलिंगनगर से, चार ओल्ड टाउन से, तीन रसूलगढ़ से, एक चंद्रशेखरपुर से, दो खंडगिरि से, एक पटिया से, तीन शहीदनगर से तथा एक टंकपाणि रोड से पाये गये हैं.
स्थानीय संक्रमण के मामलों में तीन आचार्य विहार से, एक जयदेव विहार से, एक सैनिक स्कूल के पास से, दो सैलीश्रीविहार से, एक अशोक नगर से, दो झारपड़ा से, छह ओल्ड टाउन से, दो सत्यनगर से, तीन बरमुंडा से, दो कल्पना से, दो पाइकनगर से, एक विवेकानंद मार्ग से, एक भरतपुर से, दो गजपति नगर से, एक फुलनखरा से, एक यूनिट दो से, एक बीजेबी नगर से, दो लक्ष्मीसागर से, एक पोखरीपुट से, दो यूनिट-8 से, एक बोमीखाल से, एक मंचेश्वर से, तीन रसूलगढ़ से, एक यूनिट-9 से
तथा एक चिंतामणिश्वर से, दो नयापल्ली से, दो शहीदनगर से, एक वाणीविहार से, आठ खंडगिरि से और 11 टंकपाणी रोड से पाजिटिव पाये गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

