-
बलांगीर शिशु कल्याण समिति ने लिया संज्ञान
-
आरोपी के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग
राजेश बिभार, संबलपुर
गरीब एवं भूखमरी जैसे अव्यवस्था से जुझ रहा प्रदेश का बलांगीर जिला अर्से से ही बंधुआ मजदूरी के लिए प्रसिद्ध रहा है. जिले के अंतरिम इलाकों में रहनेवाले लोग आज भी भरपेट अनाज के लिए अपने प्रदेश से दूर जाकर मेहनत-मजदूरी करने को विवश हैं. ऐसे में यदाकदा एवं दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं, जिसके बाद उन्हें बंधुआ मजदूर के तौरपर दिन गुजारना पड़ता है. यदि उन्होंने बंधुआ मजदूरी करने से मना कर दिया तो उनपर किस तरह अमानवीय अत्याचार किया जाता है, इसका एक ज्वलंत उदाहरण का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद से ही बलांगीर में सनसनी फैल गई है. बलांगीर शिशु कल्याण समिति ने मामले को गंभीरता से लिया है तथा बलांगीर एसपी एवं डीएम से मुलाकार कर इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई का अनुरोध किया है. मिली जानकारी के अनुसार बलांगीर जिले के कांटाबांजी में राजा खान नामक एक दलाल सक्रिय है. कुछ दिन पहले उसने इलाके के दो गरीब किशोरों को अच्छी नौकरी पारिश्रमिक का लालच दिया और उन्हें आंध्रप्रदेश ले गया. वहां पर उसने उन दोनों बालकों को एक ईंट भट्ठा मालिक के हवाले किया और वापस कांटाबांजी आ गया. बताया जाता है कि राजा के वापस आते ही दोनों किशारों पर गाज गिर पड़ी. ईंट भट्ठा मालिक ने दोनों को जानवरों की तरह खटाना आरंभ किया. मालिक के अत्याचारों से तंग आकर दोनों किशोरों ने साहस दिखाया और मालिक को दो टूक कह दिया कि वे अब उनके साथ काम नहीं कर सकते. मालिक ने तत्काल राजा खान से संपर्क किया और उस आंध्रप्रदेश बुलाया. आरोप है कि आंध्रप्रदेश पहुंचते ही राजा ने उन दोनों बालकों की बेरहमी से पिटाई की और जबरन बंधुआ मजदूरी करने को विवश किया. पिटाई का यह वीडियो किसी सज्जन व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में कैद किया और फिर वायरल कर दिया. यह वीडियो जैसे ही उन किशोरों के घरवालों तक पहुंची, उन्होंने सीधा बलांगीर शिशु कल्याण समिति के मामले की शिकायत की. समिति ने मामले को गंभीरता से लिया और बलांगीर डीएम एवं एसपी से मुलाकात कर उन किशोरों को तत्काल मुक्त कराने का अनुरोध किया. बलांगीर एसपी कुशलकर नितिन डागडू ने बताया कि किशोरों की पिटाई करनेवाले दलाल राजा खान को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ अपराध कायम किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस घटना पर शहर के सचेतन लोगों ने तीव्र आपति दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग की है.