-
हत्या के बाद लाश को एक बोरे में भर दिया गया था
-
पुलिस ने छानबीन आरंभ किया
संबलपुर। पिछले दो दिनों से लापता चल रहे रोहन प्रधान की लाश बरेईपाली से बरामद की गई है। मामले की खबर पाकर अंईठापाली पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची ओर रोहन की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद बरेईपाली इलाके में तनाव का वातावरण बन गया है। इलाके में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों ने पुलिस से जवाब मांगा है। मिली जानकारी के अनुसार अंईठापाली थाना अंतर्गत मखनापाड़ा का रोहन प्रधान उर्फ पपून (25) पिछले दो दिनों से लापता था। उसके घरवालो ने उसे तलाशने का भरसक प्रयास किया और अंतत: अंईठापाली थाना में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि बीते सोमवार की शाम बरेईपाली चौक के पास स्थित एक किराना दुकान के पीछे से एक लाश बरामद की गई। लाश को एक बोरे में भरकर वहांपर फेंक दिया गया था। आसपास के लोगों की सूचना पर अंईठापाली पुलिस वहां पहुंची।
संदेहवश पुलिस ने रोहन के घरवालों को बुलाया जिसके बाद लाश की शिनाख्त हो गई। रोहन के शरीर में जख्म के अनेकों निशान देखे गए। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है, किसी धारदार हथियार से रोहन की हत्या की गई, इसके बाद लाश को एक बोरे में भरकर वहांपर स्थानांतरित कर दिया गया। इस हत्याकांड को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई इसे पुरानी शत्रुता बता रहा है तो कुछ लोग इस जमीन विवाद का एंगल दे रहे हैं। अंईठापाली पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमॉटम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमॉटम रिपोर्ट आने के बाद हत्या किस प्रकार से की गई, इसका खुलासा हो जाएगा। फिलहाल पुलिस सिरे से इस मामले को खंगालने का प्रयास कर रही है। बहुत जल्द इस रहस्य से पर्दा उठा दिया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा हत्या में संलिप्त आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर थे।