भुवनेश्वर. कोरोना महामारी के काल में लोगों की आय जहां घटी है, वहीं बिजली वितरण कंपनियों के हितों की सुरक्षा के लिए अन्याय पूर्वक बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है. इस इसे तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा राजधानी भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही पार्टी ने आगामी 11 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न बिजली कार्यालय के सामने आंदोलन करने की घोषणा की है.
रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से निकलकर राजमहल चौक से मास्टर कैंटीन इलाके का परिक्रमा किया. बाद में राजमहल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.
भाकपा के जोन सचिव सुर जेना की अध्यक्षता में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अभय साहू ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग के नाम पर राज्य सरकार ने राज्य के लोगों की हितों की बात भूल कर कोरोना जैसे गंभीर स्थिति में गत 7 माह में दो बार बिजली के शुल्क बढ़ाया है. यह अत्यंत अमानवीय व निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.