भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार से दस जिलों में नाइट का कर्फ्यू लागू होने जा रहा है. इस भी संकेत मिले हैं दिन के समय में भी कर्फ्यू लागू करने को लेकर विचार चल रहा है. संवाददाताओं से बात करते हुए ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष एसएन पात्र ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने कल ही पश्चिमी ओडिशा के 10 जिलों में रात के कर्फ्यू की घोषणा की है, जहां कोरोनो वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. इस दौरान अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य में रात के कर्फ्यू के अलावा दिन का कर्फ्यू लगाया जा सकता है. अगले 4-5 दिनों में इसके लागू होने की संभावना है. ओडिशा के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले की तत्काल समीक्षा की जा रही है और जल्द ही एक निर्णय होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, बलांगीर, नुआपड़ा, कलाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मालकानगिरि जिलों में रात्रि का कर्फ्यू पांच अप्रैल से लागू होने वाला है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …