भवानीपाटना. कलाहांडी जिला प्रशासन ने रविवार को धरमगढ़ ब्लॉक में ब्राह्मणछंदिया ग्राम पंचायत के चिलचिला गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है. इस गांव में छह लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.कलेक्टर डॉ जीपी हर्षद ने इस गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए आदेश जारी कर दिया है. यहां आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. इस क्षेत्र के निवासी घरों में रहेंगे और सभी खरीदारी प्रतिष्ठान तुरंत बंद हो गये हैं. कंस्ट्रक्शन काम और सभी सरकारी और निजी संस्थान बंद रहेंगे. इस गांव को एक बफर क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है, जहां लोगों को केवल आवश्यक कार्यों के लिए अनुमति दी जाएगी. एसपी, कलाहांडी को इसे लागू कराने के लिए पर्याप्त पुलिस तैनाती की व्यवस्था करने की आवश्यकता होगी, जबकि सीडीएमओ को कान्टैक्ट ट्रेसिंग करने और सक्रिय मामलों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …