संबलपुर। बुर्ला पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद इरफान बताया गया है तथा वह धनुपाली थाना अंतर्गत सोनापाली का रहनेवाला है। उसके पास से एक कार एवं चोरी की सामग्री बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बुर्ला निवासी आकाश अग्रवाल के हार्डवेयर स्टोर से लाखों रूपए का सामान पार हो गया था। आकाश अग्रवाल की शिकायत पर बुर्ला पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और मामले की जांच आरंभ किया। बीती रात बुर्ला पुलिस की टीम रात्रिगस्त पर थी, इस दौरान गौशाला चौक के पास एक कार को खड़ा देखा गया। पुलिस जब उस कार की ओर बढ़ी तो चालक ने गाड़ी स्टॉर्ट किया और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पार्टी ने गाड़ी का पीछा किया और अंतत: उसे दबोच लिया। बुर्ला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/04/photo_4-1-1-e1617538974907-660x330.jpg)