कटक. समाजसेवा के क्षेत्र में तेजी उभर रहे युवा मनोज शर्मा को विप्र सेना का प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अनुशंसा पर मनोज शर्मा को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह जानकारी यहां विप्र सेना की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.
विप्र सेना प्रमुख सुनिल तिवाड़ी ने इसके लिए मनोज शर्मा को अपनी शुभकानाएं प्रेषित करते हुए उम्मीद जतायी है कि संगठन को बुलंदियों तक पहुंचाने में यह अपनी अतुलनीय योगदान प्रदान करेंगे. तिवाड़ी ने कहा है कि न्याय प्रतिबद्धता, स्वाभिमान रक्षा एवं पीड़ित को संरक्षण के उद्देश्यों से प्रेरित ब्राह्मण समाज के संगठन विप्र सेना की गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित एवं विस्तृत आकार ले रही है. आप विप्र समाज के सक्रिय एवं यशस्वी व्यक्ति हैं. आपके व्यक्तित्व ने संस्था को लाभान्वित ही नहीं, गौरवान्वित भी किया है. आपकी सक्रियता और योग्यता को देखते हुए ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अनुशंसा से आपको विप्र सेना का प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए हमें अति प्रसन्नता है. उन्होंने कहा कि आशा है आप विप्र सेना के लिए सकारात्मक ऊर्जा से कार्य करेंगे.
इधर, मनोज शर्मा ने इस जिम्मेदारी के लिए विप्र सेना प्रमुख और प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों और अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी साथियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.
उल्लेखनीय है कि मनोज शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा और सैल्यूट तिरंगा समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.