भुवनेश्वर. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन दिनों में ओडिशा के 20 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है.
आईएमडी की बुलेटिन के अनुसार कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल, खुर्दा, नयागढ़, पुरी, कटक, जगतसिंगपुर, बालेश्वर, केंद्रापड़ा, भद्रक और भद्रक में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों में ओडिशा के बाकी जिलों पर शुष्क मौसम रहेगा. अगले 24 घंटे में गजपति, गंजाम, कंधमाल, खुर्दा, नयागढ़ जिलों के लिए एक पीली चेतावनी जारी की गयी है. इन जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति से आंधी आयेगी तथा बिजली और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
भुवनेश्वर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कल कटक, ढेंकानाल, जाजपुर, भद्रक, केंद्रापड़ा, बालेश्वर, गंजाम, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, पुरी, गजपति, केंदुझर, अनुगूल, बौध, कंधमाल, कलाहांडी, रायगड़ा, कोरापुट जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की प्रबल संभावना है. ओडिशा के बाकी जिलों पर शुष्क मौसम होने की संभावना है.
कल कटक, ढेंकानाल, जाजपुर, भद्रक, केंद्रापड़ा, बालेश्वर, मयूरभंज, गंजाम, नयागढ़, खुर्दा और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चल सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
चार अप्रैल को रायगड़ा, गजपति, गंजाम, मयूरभंज, बालेश्वर, जाजपुर, भद्रक, केंद्रापड़ा, कटक जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, केंदुझर, ढेंकानाल, अनुगूल, देवगढ़, कंधमाल, कोरापुट जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. ओडिशा के बाकी जिलों में शुष्क मौसम होने की प्रबल संभावना है.
इस दिन रायगड़ा, गजपति, गंजाम, मयूरभंज, बालेश्वर, जाजपुर, भद्रक जिलों में एक या दो स्थानों पर हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हो सकती है. साथ ही गरज के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.
पांच अप्रैल को मालकानगिरि, कोरापुट, गजपति, गंजाम जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है और ओडिशा के बाकी जिलों में शुष्क मौसम की संभावना है. आईएमडी बुलेटिन का कहना है कि अगले 2 दिनों के दौरान ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान (दिन का तापमान) 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.