संबलपुर। जिला कांग्रेस ने शहर मे जारी जबरन बिजली बिल अदायगी का जमकर विरोध किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी गुरू के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं की एक टीम ने इस सिलसिले में वैस्को के अधीक्षण यंत्री से मुलाकात किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना के इन विषम परिस्थितियों में पहले से ही शहर के लोग काफी परेशान हैं। इन हालातों में बिजली बिल वसूली का काम कर रहे प्राईवेट संस्थानों के लोग विभिन्न गली मुहल्लों में जाकर जबरन बिजली बिल वसूलने का काम कर रहे हैं। यदि किसी ने उनका विरोध किया तो उनका बिजली कनेक्सन काट दिया जा रहा है। जिला कांग्रेस इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकती। यदि बिजली कंपनी ने ऐसे लोगों पर अंकुश नहीं लगाया तो आनेवाले दिनों में आंदोलन का रास्ता अख्तिार किया जाएगा। ज्ञापन सौंपनेवाले अन्य कांग्रेस नेताओं में निरंजन त्रिपाठी, सुतपा मित्र, सस्मिता देहूरी, विजयलक्ष्मी बेहेरा, मोहम्मद मुख्तार, जितेन्द्र प्रधान, परखीत नायक, श्रवण कुमार मेहेर, मोहम्मद सलीम, अशोक सोनी एवं प्रभासिनी बारिक प्रमुख तौरपर शामिल थे।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …