संबलपुर। गरुवार की दोपहर हीराकुद बांध के राइट डाइक में वाटर स्पोर्टस का उदघाटन किया गया। प्रदेश के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री पदमनाभ बेहेरा ने बतौर मुख्य अतिथि इस परियोजना का उदघाटन किया। इस अवसर पर डीएम शुभम सक्सेना समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि वाटर स्पोर्टस के शुभारंभ होते ही संबलपुर आनेवाले पर्यटक अब नाव में हीराकुद बांध की सुंदर छटा का दीदार कर सकेंगे।
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/04/photo_1-4-660x330.jpg)