संबलपुर। संबलपुर समेत आसपास के इलाके में ओडिशा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस खास अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत अन्य महानायकों की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से जिला ऑडिटोरियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम शुभम सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम मेेंं प्रदेश के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री पदमनाभ बेहेरा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे। इस खास अवसर पर जिला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …