हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
देश समेत राज्य में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ओडिशा में भी छोटा लाकडाउन शुरू हो सकता है. राज्य सरकार के विशेष राहत आयुक्त ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसमें यह संकेत दिये गये हैं. इसके लिए स्थानीय जिला और निकाय प्रशासन को पावर दिये गये हैं. केंद्र सरकार के लाकडाउन को लेकर राजी होने के बाद राज्य सरकार की नई गाइडलाइन में निगरानी और कानंटेंमेंट जोन को लेकर स्थानीय प्रशासन को पावर दिया गया है.
गाइड लाइन में कहा गया है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन काफी बारीकी से नजर रखते हुए सूक्ष्म स्तर पर कान्टेंमेंट जोन लागू कर सकते हैं. इसे लागू करने वाले प्रशासन को इसकी सूचना राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. नये पाजिटिव मामलों का पता चलते ही केंद्र और राज्य सरकार के तय मापदंड के हिसाब से कान्टेंमेंट जोन लागू किये जा सकते हैं. साथ लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए भी कहा गया है. इसके साथ-साथ जांच, संपर्क ट्रेसिंग और इलाज पर जोर दिया जायेगा. कान्टेंमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी. इन क्षेत्रों में आवागमन की अनुमति नहीं होगी. इन क्षेत्रों में चिकित्सा आपात स्थिति और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखी जायेगी. निगरानी टीमों द्वारा घर-घर निगरानी की जाएगी. पाजिटिव पाये गये सभी व्यक्तियों के संबंध में संपर्कों की लिस्टिंग की जाएगी.