-
नवीन पटनायक ने चार नेताओं को नियुक्त किया प्रभारी
पुरी. 17 अप्रैल को होने वाले पिपिलि उपचुनाव के लिए कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलवार को पर्चे दाखिल करने का आखिरी दिन था. इन उम्मीदवारों में बीजू जनता दल (बीजद) के रुद्र प्रताप महारथी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आश्रित पटनायक और कांग्रेस के अजीत मंगराज भी शामिल हैं.उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख तीन अप्रैल है. उपचुनाव, 17 अप्रैल को होने वाला है.उपचुनाव के लिए आठ निर्दलीय उम्मीदवारों और अन्य दलों के 4 उम्मीदवारों ने भी अपने पर्चे दाखिल किए हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों में संबित पटनायक, संतोष कुमार महापात्र, संतोष कुमार दाश, दीपक कुमार दास, नागेंद्र नाथ मिश्र, स्वप्नेश्वर नायक, सुलोचना साहू और प्रियरंजन मिश्र शामिल हैं.इधर, सीपीआई (एम-एल) लिबरेशन के अशोक प्रधान, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के मोहम्मद इमामुद्दीन, कलिंग सेना के पिंकलिन मोहंती और अखिल भारत हिंदू महासभा के जयप्रकाश सेठी ने भी पिपिलि उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
इधर, बीजद सुप्रीमो तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं को पिपिलि उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है.इनमें बीजद के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, पिपिलि उपचुनाव बीजद के पर्यवेक्षक प्रताप देव, पूर्व विधायक महेश्वर मोहंती और राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय दास वर्मा शामिल हैं.कल नामांकन के आखिरी बीजू जनता दल और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजद ने पिपिलि के पूर्व विधायक प्रदीप महारथी के बेटे रुद्र प्रताप महारथी को मैदान में उतारा है, जबकि अजीत मंगराज उपचुनाव में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भाजपा के प्रत्याशी पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं.