जाजपुर. जिले के जाजपुर रोड में सब्जी बाजार में सोमवार को भीषण आग लगने से सब्जी के दो गोदाम और तीन वाहन जलकर राख हो गए. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला पाया है. आग में जिन वाहनों को क्षति पहुंची है, उनमें एक ट्रक, एक ट्रैक्टर और एक पिक-अप वैन शामिल हैं.
आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड की टीम को दी. आग की सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग की दो टीम मौके पर पहुंची आग को काबू करने के प्रयास में जुट गये. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक तीन वाहन और दो गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे.
जानकारी के अनुसार यहां रोजाना 500 से ज्यादा व्यापारी सब्जी मंडी में कारोबार कर अपना जीवन यापन करते हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि लगभग तीन बजे के आसपास आग लगी और हमने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को दी. इस दौरान दो गोदाम और तीन गाड़ियों धू-धूकर जल रही थीं. गोदामों में रखीं लाखों की सब्जियां और अन्य फर्नीचर जलकर राख हो गए थे.
स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि पास में दोपहिया वाहन का एक शोरूम भी स्थित है. यहां 100 से अधिक बाइकें खड़ी थीं. शुक्र है कि अग्निशमन कर्मचारियों ने आग के फैलने से पहले की काबू पा लिया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया गया है.
एक अन्य स्थानीय व्यापारी ने कहा कि नुकसान का तुरंत अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. सब्जियों की हजारों ट्रे के साथ दो गोदाम में कुछ दस्तावेज भी राख में तब्दील हो गया है.