भुवनेश्वर. होली के अवसर पर राजधानी के प्रमुख स्थल मास्टर कैंटीन स्क्वायर के पास एक लड़की ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि इस लड़की की पहचान नहीं हो पायी है. कैपिटल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
खबरों के मुताबिक, पास की एक चौकी के पुलिसकर्मियों ने लड़की की कलाई काटते हुए देखा और उसके बचाने आ गये. उन्होंने तुरंत उसे कैपिटल अस्पताल ले गये, जिससे उसकी जान बच गई. लड़की के बेहोश होने के कारण उसकी पहाचन नहीं हो पायी है. कैपिटल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
सूत्रों ने कहा कि वह शराब भी पी रखी थी. साथ ही उसका चेहरा उदास दिख रहा था.