भुवनेश्वर. भारत की प्रख्यात पत्रिका विद्यार्थी विज्ञान मंथन तथा साराभाई प्रोमोशन ओरियंटेशन टेस्ट (एसपीओटी) के प्रकाशित रैंकिंग में डीएवी चन्द्रशेखरपुर, भुवनेश्वर के मेधावी छात्रों ने नेशनल चैंपियन बनकर स्कूल का मान बढ़ाया है. स्कूल के नौवीं कक्षा के मेधावी छात्र नबेंदु कुमार मोहाकुड़ एसपीओटी में तथा विक्रम साराभाई साइंस फाउण्डेशन प्रोमोशन ओरियंटेशन टेस्ट(एसपीओटी) दोनों में नेशनल चैंपियन बने हैं. प्रकाशित 100 मेरिट लिस्ट में कक्षा आठवीं के अंशुप्रीत दत्ता एवं स्कूल की चौथी कक्षा के साई कृष्णकांति महाकुड़ भी में शामिल हैं. प्रकाशित मेरिट लिस्ट के अनुसार अंशुप्रीत दत्ता, नबेंदु कुमार मोहाकुड़,प्रियांशु सामंतराय अलग-अलग कक्षाओं में ओडिशा राज्य टापर रहे हैं. मेरिट लिस्ट अलग-अलग दो स्तरों जिला तथा राज्य स्तर के टेस्टों के उपरांत प्रकाशित हुई है. स्कूल के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य डा केसी सतपथि ने स्कूल का मान बढ़ानेवाले मेधावी बच्चों तथा उनके सच्चे मार्गदर्शक स्कूल के मेधावी शिक्षकों को बधाई दी है.
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …