भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने ट्विट कर लोगों से आग्रह किया है कि खुद कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जब भी आप बाहर जाते हैं और सामाजिक दूरी बनाए रखिए. समय-समय पर साबुन और पानी या सेनिटाइज़र से अपने हाथों को बार-बार साफ करते रहें. घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें. विभाग ने लोगों से कोरोना के संक्रमण को रोने के लिए सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही की बताया है कि एक अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू होगा. इस दिन से एक जनवरी,1977 से पहले पैदा होने वाले लोग कोरोना टीकाकरण के लिए कोइन पोर्टल पर या ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …