-
कांग्रेस विधायकों ने कृषि कानूनों के विरुद्ध बंद के समर्थन में सदन को स्थगित करने की मांग की
-
हंगामे और नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार हुई स्थगित
भुवनेश्वर. नये कृषि कानूनों के खिलाफ आहूत बंद के समर्थन में शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गयी. बंद के समर्थन में सदन को स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के हंगामे और नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित हुई. केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों को काला कानून बताकर उसके खिलाफ देश भर में किसान संगठनों द्वारा बंद बुलाया गया है. इसलिए ओडिशा विधानसभा को भी बंद कराया जाए. यह मांग करते हुए कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर आज ओडिशा विधानसभा में हंगामा किया. इस कारण प्रश्नकाल या शून्यकाल कार्यक्रम नहीं हो पाया. गतिरोध को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को पहले 10:30 बजे से 11:30 बजे और बाद में 11:35 बजे से 2:00 बजे तथा फिर 4:00 बजे तक स्थगित कर दिया. निर्धारित कार्य सूची के अनुसार शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनी के नेतृत्व में अन्य विधायक सदन के बीच में आकर हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद का बुलाया गया है. किसानों की सुरक्षा हमारी मांग है. “राज्य सरकार की दोगली नीति नहीं चलेगी, हमारी मांगें मान लो” आदि नारे गूंज रहे थे. कांग्रेस विधायकों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की सीट पर चढ़ने का प्रयास किया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे कांग्रेस विधायकों से अपनी अपनी सीट पर जाकर सदन की कार्यवाही में सहयोग करने के लिए बार-बार अनुरोध किया, लेकिन कांग्रेस विधायक नहीं माने और वह हंगामा करते रहे. इस हंगामे के कारण गतिरोध को खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 10:30 से 11:30 बजे तक सदन को मुल्तवी घोषित कर दी.
11:30 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. कांग्रेस विधायक समान मुद्दे को लेकर समान तरीके से हंगामा जारी रखा. कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने फाइबर के शीशे को तोड़ने का प्रयास किया. साथ ही चेयर को विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम के ऊपर लेने का भी प्रयास करते दिखे. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 11:35 से दोपहर 4:00 बजे तक स्थगित कर दी.